India Me Dollers Kamane Ke Tarike

Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

हेल्लो दोस्तों, Facebook तो आप सभी चलाते है और Facebook पर बनने वाले पेजो के बारे में भी जानते होंगे और शायद आप में से कुछ लोग Facebook पेजो को इस्तेमाल भी करते हो लेकिन क्या आप जानते है की आप Facebook के pages के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप इस बारे में नहीं जानते तो चिंता ना करें बस इस पोस्ट को आगे तक पड़ते रहिये इस पोस्ट में हम आज यही जानेंगे की Facebook पेज से पैसे कैसे कमायें? और इससे पैसे कमाने के क्या क्या तरीके है | तो आइये जानते है |


 Facebook Page से पैसे कमाए 

Facebook पेज के अपने ही अलग फायदे है इसपर आप अपने बिजनिस की प्रोफाइल बना सकते हैं या अपने किसी बिजनिस को प्रमोट करके उसको काफी ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है और इसके अलावा अगर आपका कोई app है तो इसे आप फेसबुक पेज पर और भी ज्यादा लोगो तक पहुच सकते हैं इसके अलावा और भी कई फायदे हैं जो आपको फेसबुक के पेज में मिलते है तो आइये Facebook पेज से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीको के बारे में जिनको लोग इस्तेमाल कर रहे है |
Facebook पेज से पैसे कैसे कमायें
Facebook पेज से पैसे कैसे कमायें


#1. अपना content लोगो तक पंहुचा कर

दोस्तों, अगर facebook पेज से पैसे कमाने की बात करें तो सबसे पहली चीज़ जो निकल कर आती है बो है खुद का कंटेंट बनाना यह कंटेंट कुछ भी हो सकता है जैसे अपना खुद का एक App या खुद का youtube विडियो या वेबसाइट आदि और अब तो Facebook भी अपना विडियो प्रोग्राम लांच कर रहा है जिसके तहत आप फसबूक से भी विडियो के जरिये पैसे कम सकते है|

#2. पेज को सेल करके

जी हाँ दोस्तों आप अपने द्वारा बनाए गए फेसबुक पेज को सेल कर सकते हैं लेकिन इसकी कुछ सरते होती है जैसे की आपके पेज पर एक हज़ार से ज्यादा लाइक्स होने चाहिए लेकिन क्या आप जानते है की आप अपने पेज पर डाली गयी पोस्ट को फेसबुक ग्रुप में शेयर करके लिखे बड़ा सकते है और बाद में उसे सेल कर सकते है| आपके पेज पर जितनी ज्यादा लाइक्स रहेंगी आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे|

#3. एफिलिएट मार्केटिंग से

जैसा की आप जानते है एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में हम पहले भी बात कर चुके है लेकिन क्या आप जानते है की हम इसके जरिये फेसबुक का इस्तेमाल करके भी पैसे कम सकते हैं इसके लिए बस आपको Amazon, flipkart जैसी वेबसाइट पर अपने अकाउंट बनाने होंगे उसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं उसका लिंक लेकर अपने पेज पर पोस्ट करना है और अगर आपके पेज पर ज्यादा लाइक्स नहीं है तो आप इसे फेसबुक ग्रुप्स पर भी शेयर कर सकते हैं|

#4. दुसरे की चीज़े प्रमोट करके

दोस्तों, अगर आपके पेज पर ज्यादा लाइक्स है तो कुछ लोग आपको खुद से contact भी करेंगे जिसमे आपको उनका प्रोडक्ट प्रमोट करना होगा|

उम्मीद है दोस्तों Facebook पेज से पैसे कैसे कमायें? इस बारे में यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और साथ ही Facebook page बनाकर पैसे कैसे कमाते है इस बारे में थोड़ी जानकारी भी मिली होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें शायद उनके भी कुछ काम आ जाए|

अगर आपको Facebook पेज से पैसे कैसे कमायें? इस विषय में कोई भी सवाल अथवा सुझाव है तो मुझे निचे कमेंट में जरूर बताएँ मुझे ख़ुशी होगी उनका जवाब देकर|

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by Colorlib