India Me Dollers Kamane Ke Tarike

Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

हेलो दोस्तों, आपने mCent के बारे में तो पहले भी सुना होगा यह एक ऐसा app है जिसके जरिये आप दुसरे apps download करके पैसे कमा सकते हैं और उससे अपने मोबाइल को रिचार्ज कर कर सकते हैं इसी कंपनी ने अभी कुछ ही दिनों पहले अपना एक browser app लांच किया है जिससे आप पैसे कम सकते है तो अगर आप इस चीज़ की तलाश में ही थे की आप मोबाइल से पैसे कैसे कमाते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है | हम इस पोस्ट में जानेंगे की mCent मोबाइल browser app से पैसे कैसे कमायें | तो आइये सबसे पहले इसके बारे में जान लेते है |
MCent ब्राउज़र से पैसे कैसे कमायें
MCent ब्राउज़र से पैसे कैसे कमायें


mCent Browser क्या है 

दोस्तों mCent Browser दुसरे Browser की तरह ही Browser app है जिसके जरिये आप किसी भी नार्मल Browser की तरह ही इन्टरनेट चला सकते है और इसमें भी आपको काफी अच्छा ही experiance मिलेगा इसको आप अपने मैंन Browser की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको वह सारी  चीज़े मिलती है जो एक Browser में आपको मिलनी चाहिए जैसे download manager, incognito ब्राउज़िंग, डाटा saver, history आदि इस browser को मार्किट में चलाने के लिए mCent ने इसके साथ यह offer दे दिया है जिसके जरिये आप पैसे कमा सकते है तो आइये अब जानते है की इससे पैसे किस तरह कम सकते हैं |

mCent Browser से पैसे कैसे कमायें?

इसके बारे में सभी जानना चाहते है क्यूंकि mCent पहले भी एक App लाया था जो काफी चला था और काफी logo ने उससे रिचार्ज किये था लेकिन पहले वाल mCent में और mCent browser में काफी फर्क है उसमे आपको Apps download करने के बाद पैसे मिलते थे लेकिन इसमें इन्टरनेट Browser करने के लिए पॉइंट्स मिलते है हालाँकि अपने फ्रेंड्स को Refer करने वाल फीचर इसमें भी है और एक Refer के आपको इसमें 9000 पॉइंट्स मिलते है यहाँ पर 1000 पॉइंट्स के बराबर 1 रूपया होता है यानी 9000 पॉइंट्स यानी 9 रुपये आप इससे केवल रिचार्ज ही कर सकते हैं इसके अलावा आप इनको Paytm या बैंक में ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं | mCent Browser को चलाने के लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करें |

1. सबसे पहले mCent Browser Download करें |

2. इसके बाद इसमें Facebook से login करें |

3. अब आपके सामने आपका mcent browser खुल जाएगा जिसमे आप इन्टरनेट सर्फ करके या अपने friend को Refer करके पैसे Earn सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, जैसा की आपने जाना की आप mCent browser से पैसे कम सकते हाँ लेकिन आप इससे केवल अपना मोबाइल रिचार्ज करने के पैसे ही कम सकते हैं क्यूंकि इससे आपको इन्टरनेट सर्फ करने के बहुत ज्यादा पॉइंट्स नहीं मिलते इसलिए आपको इससे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए |

उम्मीद है दोस्तों आपको mCent ब्राउज़र से पैसे कैसे कमायें? इस बारे में यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर हाँ तो इसे शेयर जरूर करें और अगर आपके इस विषय में कोई भी सवाल या सुझाब है तो मिझे निचे कमेंट में जरूर बताएँ मुझे ख़ुशी उनका जवाब देकर |

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by Colorlib