India Me Dollers Kamane Ke Tarike

Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]


हेलो दोस्तों, फोटोज खीचने का शोक तो हम सभी को होता है हम एक दिन में ही कितनी बार photos खीचते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की आपके द्वारा क्लिक किये गए फोटोज के आपको पैसे भी मिल सकते हैं बो भी online और बड़ी ही आसानी से अगर आप online पैसे कमाने के ऐसे ही किसी सरल tutorial के बारे में सोच रहे थे तो आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं क्यूंकि आज हम बात करेंगे की हम online बिना किसी इन्वेस्टमेंट के सिर्फ फोटोज बेचकर पैसा कमा सकते हैं | जिसके लिए शायद ज्यादा काम करने की जरूरत भी नहीं होगी और अगर आपके मोबाइल का कैमरा अच्छा है तो आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल से भी अच्छे फोटोज खीच कर बेच सकते हैं |

Photos बेच कर पैसे कैसे कमायें

आप अपने द्वारा क्लिक की गयी फोटोज को Online बेच सकते हैं इन्टरनेट पर ऐसी कई Websites उपलब्ध है जिनके जरिये आप ये काम कर सकते हैं और जिनके बारे में हम बात करेंगे आप इन वेबसाइट पर अपना Account बनाकर फोटोज अपलोड कर सकते हैं और उन्हें बेच ने के लिए प्राइस रख सकते हैं करके प्राइस प्राइस रख सकते हैं और अगर कोइ आपके फोटोज खरीदता है तो आपको उसका प्राइस paypal के द्वारा मिलेगा जिसे आप बड़े ही आसानी से बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं |
Photos बेच कर पैसे कैसे कमायें
Photos बेच कर पैसे कैसे कमायें

आपको इन वेबसाइट पर फोटोज बेचने और पैसे कमाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना बस आपको इन पर account बनाना है और अपना paypal account इनसे लिंक करना है इन पर account बनाना एक दम आसान है इन आप बिलकुल वैसे ही account बना सकते हैं जैसे आप किसी दूसरी वेबसाइट पर बनाते हैं |

तो आइये जानते हैं उन websites के बारे में जिनके द्वारा आप अपने फोटोज बेच सकते हैं |

Website  For Sell your Photos Online


1 Shutterstock

दोस्तों, अगर फोटोज बेचने के bussiness में सबसे बड़ी वेबसाइट की बात की जाए तो बो Shutterstock.com ही है यह इस काम में सबसे पोपुलर वेबसाइट है इसके जरिये आप कही भी अपने फोटोज sell कर सकते हैं यह वेबसाइट कोई फेक नहीं है और ये आपके फोटोज को फ्री में use होने नहीं देती इसके अलावा इस वेबसाइट की और भी कई खूबियाँ है जिन्हें आप इसपर काम करके जान पाएंगे |

2 fotolia

फोटोज sell करने के bussiness में fotolia.com का भी बहुत बड़ा bussiness है जहाँ आप अपने द्वारा banaaye या लिए गए फोटोज को sell कर सकते हैं यहाँ पर आपको एअर्निंग भी काफी अच्छी मिलती है अगर आप सच में यह bussiness करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट को भी जरूर try कीजिये |

3 Dreamstime

Dreamstime.com सबसे जायदा फोटोज buy और sell करने वाली stock images site है यहाँ रोज पूरी दुनिया से कई लोग images खरीदते हैं आप यहाँ पर images अपलोड करके महीने में लाखों images बेच सकते हैं और ढेर सारे पैसे कम सकते हैं | यह आपसे हर sell पर बीस से पच्चीस पर्तिशत हर sell पर अपने पास रखता है |

4 Alamy

alamy.com भी stock images buy/sell की बहुत ही अच्छी वेबसाइट है इस वेबसाइट का user interface भी काफी अच्छा है जिससे आपको इसे चलाने में भी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और इस पर पूरी दुनिया से कस्टमर्स को संख्या भी बहुत जायदा है और इससे कई कंपनीया भी images खरीदती हैं आपको alamy से अच्छी इनकम करने के लिए अच्छी क्वालिटी की images अपलोड करनी चाहिए |

Conclusion

दोस्तों जैसा की आपने जाना की कैसे आप इन वेबसाइट से फोटोज बेचकर पैसे कम सकते हैं और कैसे इन पर अपना account बना सकते है उसके बाद हमने इन वेबसाइटस के बारे में जाना की कोन कोन से वेबसाइट आपको अच्छे पैसे दे सकतीं हैं और उसके अलावा अगर आप सच में इन वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने फोटोज खीचते समय थोड़ी क्रिएटिविटी दिखानी होगी आपको अच्छी क्वालिटी के और अच्छी जगहों के फोटोज लेने होंगे यह काम उतना भी सरल नहीं है जितना हमें पड़ने में लगता हैं लेकिन कुछ कामों से यह काफी सरल है |
उम्मीद है दोस्तों Photos बेच कर पैसे कैसे कमायें? इस बारे में यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और साथ ही फोटोज बेचकर पैसे कैसे कमाते है इस बारे में थोड़ी जानकारी भी मिली होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें शायद उनके भी कुछ काम आ जाए|

अगर आपका Photos बेच कर पैसे कैसे कमायें? इस विषय में कोई भी सवाल अथवा सुझाव है तो मुझे निचे कमेंट में जरूर बताएँ मुझे ख़ुशी होगी उनका जवाब देकर|

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by Colorlib