India Me Dollers Kamane Ke Tarike

Full width home advertisement

Post Page Advertisement [Top]

दोस्तों जैसा की आप जानते ही है की आजकल bitcoin का काफी trend चल रहा है और सभी bitcoin के बारे में जानना और कमाना चाहते हैं अगर आप इसके बारे में नहीं जन्नते है तो Bitcoin क्या है इसके बारे में हम हम पहले ही बता चुके है आप बहाँ से पड सकते है | आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की आप Bitcoin कैसे कम सकते है| तो आइये जानते हैं|

बिटकॉइन से कैसे पैसे कमाए
बिटकॉइन से कैसे पैसे कमाए


बिटकॉइन से कैसे पैसे कमाए

दोस्तों, Normally आप Bitcoin दो तरीको से कम सकते हैं एक तो invest करके यानी की आपको इसमें थोड़े पैसे invest करने रहते है और दूसरा mine करके यानी blockchain का हिस्सा बनकर तो आइये जानते हैं इनके बारे में थोडा सा डिटेल में|

Bitcoin trading से कैसे कमाए?

Bitcoin में trading करने के लिए पहले आपको जब इनकी प्राइस कम होती है तब Bitcoins खरीदनापड़ता है और प्राइस बढने पर आप इन्हें बेच सकते है| देखा जाए तो trading का मतलब भी यही होता है की किसी चीज़ को खरीदना और बेचना ऐसा करके आप Bitcoin और दूसरी cryptocurrency से भी पैसे कमा सकते है लेकिन आपको trading करते समय कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जैसे की बहुत ज्यादा अमाउंट invest ना करें सही समय पर सोच समझ कर invest करें आदि क्यूंकि Bitcoin एक cryptocurrency है इसकी price काफी घटती और बदती रहती है|

बाजार में ऐसी कई websites उपलब्ध है जिनसे आप bitcoin खरीद सकते हैं जैसे –
Zebpay, Bitcoin btc, BuyUcoin आदि|

Bitcoin को mine कैसे करें?

इससे पहले हम यह जाने की bitcoin mine कैसे करें हम यह जान लेते है की bitcoin mining आखिर होती क्या है| दोस्तों Bitcoin mining का मतलब होता है की आप Bitcoin के transections को verify करने के लिए अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल करें जिससे आपके कंप्यूटर का हार्डवेयर इस्तेमाल हो और bitcoin की transection प्रोसेस पूरी हो सके और प्रोसेस को पूरा करवाने के बदले आप को कुछ Bitcoin इनाम के तोर पर दिया जाता है इस पूरी प्रोसेस को ही mining प्रोसेस कहते हैं| यह सुनने में जितना आसान लगता है उतना है नहीं क्यूंकि Bitcoin mine करने के लिए आपके कंप्यूटर में अच्छे हार्डवेयर और ग्राफ़िक कार्ड का होना बहुत जरूरी है क्यूंकि bitcoin mining की प्रोसेस में इसकी जरूरत रहती है| 
bitcoin mining प्रोसेस करने वाले एक ग्रुप को mining पूल कहा जाता है मार्किट में ऐसे कई tools उपलब्ध है जिनसे आप bitcoin mine कर सकते हैं जैसे BTC miner, Bitcoin ultrahardware, Bitcoin miner आदि|

उम्मीद है दोस्तों Bitcoin कैसे कमायें? hindi में जाने इस बारे में यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और साथ ही बिटकॉइन से कैसे पैसे कमाए |  इस बारे में थोड़ी जानकारी भी मिली होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें शायद उनके भी कुछ काम आ जाए|

अगर आपका Bitcoin कैसे कमायें इस विषय में कोई भी सवाल अथवा सुझाव है तो मुझे निचे कमेंट में जरूर बताएँ मुझे ख़ुशी होगी उनका जवाब देकर|

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by Colorlib